Friday, April 14, 2017

कैसे करे सरकारी नौकरी परीक्षा की तैयारी

वर्तमान समय में हर एक विद्यार्थी सरकारी नौकरी में अपना भविष्य बनाना चाहता है. इसके लिए विद्यार्थी 10th या 12th कक्षा के बाद ही सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करते है. कई विद्यार्थी डिफेन्स, मेडिकल, या कई विद्यार्थी इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सरकारी नौकरी पाना चाहते है.

इसके लिए वे 12th कक्षा पास करने के बाद ही कोचिंग सेंटर में जाकर सरकारी नौकरी की तैयारी करते है. सरकारी नौकरी पाना कोई मुश्किल काम नही है. इसके लिए केवल आपको प्रैक्टिस और ज्यादा से  ज्यादा मेहनत की जरुरत है.



सबसे पहले अपना एक लक्ष्य निर्धारित करे 

सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पूर्व आपको अपना एक लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए. आपको जिस किसी भी फील्ड में रुचि है या आप जिस भी फील्ड में जाना चाहते है. उस फील्ड के बारे में पूरी जानकारी रखिए. इसके साथ-साथ अपने चुने गए फील्ड में सफलता पाने के लिए तैयारी में जुट जाये.



समय सारणी बनाये 

परीक्षा में अच्छे स्कोर प्राप्त करने के लिए समय सारणी बनाकर पढ़ना काफी फायदेमंद है. यदि आप अपना एक स्टडी टाइम टेबल (Study Time Table) बना ले. और इसे डेली फोकस (Daily Focus) करे तो आप परीक्षा की अच्छी तैयारी कर पाएंगे.



परीक्षा पैटर्न व् सिलेबस पर दे ध्यान 

यदि आप किसी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है. तो सबसे पहले आपको परीक्षा पैटर्न का ज्ञान होना अति आवश्यक है. क्योकि हर परीक्षा का पैटर्न अलग-अलग होता है. इसलिए परीक्षा की तैयारी करने से पूर्व परीक्षा पैटर्न समझ ले तथा परीक्षा पैटर्न के अनुसार ही परीक्षा की तैयारी करे.



 प्रश्नों को हल करने में लगा समय नोट करे-

जैसा कि आप सभी को ज्ञात है. कि हर एक परीक्षा के लिए हमे एक निश्चित समय दिया जाता है. उस समय अंतराल में ही हमें वह प्रश्न-पत्र पूरा हल करना होता है. इसलिए परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ अपना वह समय भी नोट करे जितना समय आपको प्रश्न हल करने में लग रहा है. ऐसा करने से आपको यह ज्ञात हो जायेगा कि कौन से टॉपिक की तैयारी आपकी अच्छे से हो गयी है. और किसकी नही. इसके साथ-साथ आप प्रश्नो को हल करने की गति भी बढ़ा सकते है।



पिछले कुछ वर्षो के प्रश्न–पत्र हल करे –

परीक्षा में अच्छे स्कोर प्राप्त करने के लिए जितना संभव हो उतने प्रश्न पत्र हल करे. इसे आपको दो लाभ होना स्वाभाविक है पहला लाभ यह है कि आपको परीक्षा पैटर्न का पूर्ण ज्ञान हो जायेगा. जिससे आप परीक्षा की अच्छी तैयारी कर सकते है और दूसरा यह कि आप कम ही समय में ज्यादा से ज्यादा प्रश्न हल कर पाएंगे.

यदि आप इन बताई गयी सभी आसान टिप्स को डेली फोकस करते है. तो आप परीक्षा में अच्छे स्कोर प्राप्त कर सकते है. इसके साथ-साथ विद्यार्थी ऑनलाइन प्रश्न पत्रो की भी अधिक से अधिक प्रैक्टिस कर सकते है.