Monday, June 07, 2021

दुर्घटना में पिता की मौत, बेटा घायल

कोटा. कैथून थाना क्षेत्र में ताथेड़ के पास हाइवे पर रविवार को एक कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में कार सवार कोटा निवासी पिता-पुत्र गम्भीर घायल हो गए। उन्हें कोटा निजी अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद पिता को मृत घोषित कर दिया। थानाधिकारी महेन्द्र मारू ने बताया कि सुबह तलवंडी निवासी हजारीलाल मीणा (65) व बेटा आशुतोष मीणा सीमल्या थाना क्षेत्र के भंवरा गांव से कार से कोटा आ रहे थे। ताथेड़ के पास हाइवे के घुमाव पर उनकी कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर से कार सड़क किनारे लोहे की रैलिंग में जा घुसी। राहगीरों व स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें उपचार के लिए तलवंडी स्थित निजी अस्पताल में लाया गया, जहां जांच के बाद हजारीलाल (65) को मृत घोषित कर दिया। वहीं आशुतोष की हालत गम्भीर बनी हुई है। डीओ अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसकी जांच ताथेड़ चौकी प्रभारी गोविन्द सिंह को सौंपी गई है।

Sunday, February 11, 2018

NEET 2018: आधार डिटेल्स के कारण छात्रों को रजिस्ट्रेशन में परेशानी

प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण के मकसद से जब कई छात्रों ने NEET की वेबसाइट में लॉग इन करना चाहा तो उनको आधार डिटेल्स को लेकर कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) ने यूआईडीएआई की साइट से अभ्यर्थियों के आधार विवरण को मैप किया लेकिन कई छात्रों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया। 

सुधा शिनॉय नाम की एक पैरंट ने बताया कि पिछले साल रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में सिर्फ आधार नंबर भरना ही जरूरी था लेकिन इस साल वे नाम, जन्म तिथि और लिंग जैसे विवरण की भी मैपिंग कर रहे हैं जिससे कई छात्रों को असुविधा का सामना करना पड़ा और उनका पंजीकरण नहीं हो सका। उन्होंने बताया कि मामूली डिटेल भी मैच नहीं होने पर रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया।

कई छात्रों को मेसेज मिला की उनका आधार डिटेल्स मैच नहीं कर रहा है। एक पैरंट ने बताया, 'मैं रजिस्टर करने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन मेसेज आ रहा है कि जेंडर और डेट ऑफ बर्थ मैच नहीं कर रहा है जबकि मैं इसको तीन बार वेरिफाई करवा चुका हूं।' 
इस पर एक सीबीएसई प्रवक्ता ने कहा कि तकनीकी खामियां साइट पर भारी ट्रैफिक के कारण है। प्रवक्ता ने बताया, 'अगर छात्र रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करने में नाकाम रहते हैं तो उनको घबराने की जरूरत नहीं है। यहां पहले आओ और पहले पाओ जैसा मामला नहीं है। छात्रों के पास रजिस्ट्रेशन के लिए काफी समय है। वे एक या दो दिन बाद कोशिश कर सकते हैं।' 

गौरतलब है कि एमबीबीएस और बीडीएस में दाखिले के लिए होने वाले नैशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट)-2018 का नोटिफिकेशन गुरुवार को जारी हो गया। नीट के लिए 9 मार्च 2018 तक आवेदन किए जा सकते हैं। प्रवेश परीक्षा 6 मई को होगी। 
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) को परीक्षा करवाने की जिम्मेदारी दी गई है। आवेदन के लिए आधार कार्ड नंबर अनिवार्य होगा। हालांकि जम्मू-कश्मीर, असम और मेघालय में इससे छूट दी गई है। एनआरआई को आवेदन के लिए आधार के विकल्प के रूप में पासपोर्ट नंबर का विकल्प दिया गया है। फॉरेन नैशनल्स, ओवरसीज सिटिजन्स ऑफ इंडिया (ओसीआई) और पर्सन्स ऑफ इंडियन ओरिजिन्स (पीआईओ) के लिए पासपोर्ट नंबर अनिवार्य है।    
           
👉Padhte  rahiye

Tuesday, November 21, 2017


Name of Post:

SSC Combined Higher Secondary Level Exam CHSL 10+2 Recruitment Online Form 2017

Post Date:18 November 2017 | 06:10 AM
Short Information :Staff Selection Commission (SSC) Are Recently Invited to the Online Application Form for The Recruitment Post of Combined Higher Secondary Level Exam CHSL 10+2 Vacancy 2017. Those Intermediate Passed Candidates are Interested to the Following Vacancy and Have All Eligibility Criteria Can Read the Full Notification Before Apply Online.
   

Staff Selection Commission (SSC)

Combined Higher Secondary Level Exam CHSL 10+2  Recruitment 2017

Application Fee

  • General & OBC Candidates : Rs. 100/-
  • SC & ST Candidates : Rs. 0/-
  • PH Candidates : Rs. 0/-
  • All Category Female : Rs. 0/-

Important Dates

  • Online Application Start : 18 November 2017
  • Last Date For Apply Online : 18 December 2017
  • Last Date For Fee Payment : 18 December 2017
  • Last Date For Fee Payment (SBI E Challan) : 20 December 2017
  • Exam Date Tier I : 04 to 26 March 2018
  • Exam Date Tier II : 08 July 2018
  • Admit Card Available : Notified Soon

Payment Mode

  • Pay the Examination Fee Through Debit Card / Credit Card Net Banking / SBI E Challan Fee Mode.

Age Limit as on 01/08/2018

  • Minimum Age : 18 Years.
  • Maximum Age : 27 Years.
  • Age Relaxation Extra as Per Rules.

Eligibility

  • Candidates Passed Class 10+2 (Intermediate) Exam From any Recognized Board.
  • For DEO Post: Candidates Passed Class 10+2 (Intermediate) Exam with Science Stream Math as a Compulsory Subject.

Vacancy Details

Total Vacancy : 3259 Post

Post NameTotal Post
Lower Division Clerk LDC898
Postal Assistant / Sorting Assistant2359
Data Entry Operator DEO2

Interested & Eligible Candidates Can Read the Full Notification Before Apply Online.

 
    👉.  APPLY ONLINE REGISTRATION  CLICK HERE THIS LINK         http://164.100.129.99/chsl2017/

Saturday, September 02, 2017

Download Latest Porn Videos

                                  Download Here 

Sunday, July 30, 2017

Kya Aapko Khansi Hai Is Tarah 1 Minute mai Karei Door

दोस्तों ! आप ने अनेक बिमारियों का नाम सुना होगा | खांसी भी उनमें से एक आपत्तिजनक समस्या है | जब भी हमें खांसी शुरू होती है तो यह रुकने का नाम नहीं लेती इसलिए आज में आपको एक ऐसा उपाय बताऊँगा जिससे आपकी खांसी सिर्फ 1 दिन में या उससे भी काम समय में बंद हो जाएगी | आइये जानतें है इसको रोकने के लिए क्या किया जाये |
photo credit : getty image  
विधि : सबसे पहले एक गिलास दूध (milk) लें और उसमें इच्छा के अनुसार अदरक दाल दें | फिर आप दूध और अदरक के मिश्रण को गर्म करें और जब तक गर्म करें की जब तक इसका खोआ ( स्वीट ) न बन जाए | क्यूंकि यदि आप सुखी अदरक खायेगे तो आपसे वह खायी नहीं जाएगी, इसलिए हमने इसका मिष्ठान बनाया जिससे आप अधिक मात्रा में अदरक खा सकें, सिर्फ एक दिन में यह विधि आपकी खासी को रोक देगी !
नोट : दोस्तों सभी को यह मैसेज शेयर करें ताकि वो इस नुख्से को आजमाएं और इसका फायदा उठाएं ,इसी के साथ मैं आपसे अलविदा लेता हूँ | 

Saturday, July 29, 2017

AB AADHAR SE HI MILEGA ATM CARD

अब अगर आपको एटीएम कार्ड चा‌ह‌िए तो आपको आधार कार्ड बैंक में जमा कराना जरूरी होगा। अगर आधार कार्ड जमा नहीं क‌िया गया तो आपको एटीएम भी नहीं द‌िया जाएगा। एटीएम का डाटा चोरी कर खातों से रकम उड़ाने की घटना की दोबारा न हो इसके लिए शुक्रवार को पुलिस, आरबीआई और बैंक अधिकारियों ने मंथन किया।

पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी ने एटीएम की सुरक्षा सुदृढ़ करने की जरूरत बताई। वहीं आरबीआई ने बैंक प्रबंधकों से आधार कार्ड से लिंक कर एटीएम कार्ड जारी करने की नसीहत दी। 

सुरक्षा की जाएगी और भी दुरुस्त


पुलिस मुख्यालय के सभागार में शुक्रवार को हुई बैठक के दौरान एटीएम को अधिक सुरक्षित बनाने और बैंक धोखाधड़ी की घटनओं में पुलिस के समक्ष आने वाली समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई।

डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी ने कहा कि अन्य राज्यों के मुकाबले उत्तराखंडछोटा राज्य है। यदि दृढ़ निश्चय से जिम्मेदारियों का पालन कर लिया जाए तो बैक संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकता है। वर्तमान में आवश्यकता इस बात की है कि एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था और सुदृढ़ की जाए।

अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था राम सिंह मीणा ने भी एटीएम की सुरक्षा पर जोर दिया। पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था दीपम सेठ ने कहा कि एटीएमक्लोनिंग की वारदातों से जो कमियां सामने आई हैं उन्हें दूर करने की जरूरत है।

एसटीएफ की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रिधिम अग्रवाल ने भविष्य में एटीएम क्लोनिंग एवं बैंक धोखाधड़ी संबंधी घटनाओं को रोकने के लिए प्रस्तुतिकरण दिया।

पुलिस ने दिए ये सुझाव


​बैठक में पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना एपी अंशुमन, आरबीआई के सहायक उप प्रबंधक तारिका सिंह, शरद कुमार, रजत राज के अलावा समस्त बैंकों के नोडल अधिकारी और एसओजी प्रभारी मौजूद रहे।  

पुलिस ने दिए ये सुझाव

पुराने एटीएम को अविलंब बदला जाए। 
एटीएम में प्रशिक्षित गार्ड की तैनात की जाए।
एटीएम में उच्च क्वालिटी के सीसीटीवीकैमरे लगाए जाएं। 
एटीएम के मुख्य द्वार पर कार्ड स्वैप प्रणाली लागू की जाए।
बैंकों द्वारा ग्राहकों को जागरूक करने को चलाया जाए अभियान।
10 दिन में हो शिकायत का निस्तारण
आरबीआई के महाप्रबंधक सुब्रत दास ने बैकों को ग्राहकों की शिकायतों का निराकरण दस दिन में करने निर्देश दिए हैं। 

JIO KA FREE PHONE MILNA SHURU HO GAYE HAI ESE KAREIN BOOKING

रिलायंस जियो का फोन लांच होने के बाद हर कोई सोच रहा है कि इस फीचर स्मार्टफोन को कैसे खरीदें बता दें किशुक्रवार को रिलायंस जिओ कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी ने सहपरिवार इस फोन को लॉन्च किया था। फिलहाल इस फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है।  
  यह फोन आपको फ्री में मिलेगा लेकिन आपको सिक्योरिटी फीस 1500 रुपए देने होंगे अगर आप 3 साल बाद फोन वापिस करते हैं तो आपको पूरे पैसे वापस मिल जाएगा। 
जियो फोन की की बुकिंग के लिए आपको जियो का ऑफिशियल वेबसाइट जियो डॉट कॉम खोलनी होगी और इस वेबसाइट पर जाकर कीप मी पोस्टेड पर क्लिक करना होगा। और फिर एक फॉर्म खुलेगा इस फॉर्म मैं आपको अपना डिटेल भरना होगा जैसे कि नाम ईमेल मोबाइल नंबर भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करना होगा और आप का फोन रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। 

रजिस्ट्रेशन करने के बाद थैंक्यू लिखा हुआ आएगा जो नंबर आपने दिया है उस पर मैसेज आएगा लिखा होगा हमारी टीम आप से जल्द संपर्क करेगी और आपका रजिस्ट्रेशन संपन्न हो जाएगा या आप नजदिकी जियो सटोर मे जाकर फोन रजिस्ट्रेशन करा सकते है।       
           Thanks U Visited

Bhaari baarish alert for Rajasthan

मॉनसून मध्य और पश्चिम भारत में सक्रिय हो गया है। पिछले दो दिनों से मघ्यप्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश रिकॉर्ड हुई है। खास करके पश्चिमी मध्य प्रदेश में कल सामान्य से करीब तीनगुना ज्यादा बारिश हुई। साथ ही गोवाऔर महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में भी पिछले 24 घंटों में अच्छी बारिश हुई है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में गोवा और महाराष्ट्र के साथ गुजरातराजस्थान और मध्य प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा दक्षिण भारत मेंआंध्रप्रदेशतेलंगाना और केरल में भी तेज बारिश का अनुमान है। भारतीय मौसम विभाग का दावा है कि चालू मॉनसून सीजन में देश के करीब 90 फीसदी इलाकों में सामान्य या इससे ज्यादा बारिश हुई है। 

गुजरात के कई इलाकों में पिछले 24 घंटे से भारी बारिश हो रही है। राजकोट में पिछले 10 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। 24 घंटे में यहां 348 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। वहीं राज्य के सुरेंद्र नगर, डीसा और अहमाबाद में भी भारी बारिश रिकॉर्ड  हुई है। मौसम की जानकारी देने वाली की कंपनी स्काईमेट के मुताबिक अगले 24 घंटे में गुजरात और सौराष्ट्र में तेज बारिश जारी रहनेका अनुमान है। साथ ही राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी बारिश हो सकती है। इस दौरान कोंकण और गोवा के अलावा महाराष्ट्र में भी बारिश होने का अनुमान है। भारी बारिश से गुजरात में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। राजकोट में पिछले 24 घंटे में 14 इंच बारिश हुई है जिससे बाढ़ के हालात बन गए हैं, राजकोट ही नहीं सुरेंद्रनजर जैसे राज्य के दूसरे शहरों में भी बारिश से बुरा हाल है।